MDH Masala Mahashay Dharampal Passes Away: कई हस्तियों ने जताया शोक | वनइंडिया हिंदी

2020-12-03 1

There are just 28 more days left by the end of 2020. This year of death has held breath till then. This year has been the name of those who have gone, and this year has been taken away by famous, what special celebrities and common people that it is difficult to believe in this set of times. But who avoids Honi and turns away from the truth, on the morning of December 3, this year snatched the owner of the MDH spice called the Masala King from us.

साल 2020 के समाप्त होने में बस 28 दिन और रह गए हैं. मौत के इस साल ने तब तक सांसें थाम रखीं हैं. यह साल जाने वालों के नाम रहा है और एक से मशहूर, क्या खास हस्तियां और क्या आम लोगों को इस साल ने छीना है कि वक्त के इस सितम पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. लेकिन होनी को कौन टाले और सच से क्या ही मुंह फेरें, 3 दिसंबर की सुबह इस साल ने मसाला किंग कहे जाने वाले MDH मसाले के मालिक को हमसे छीन लिया महाशय धर्मपाल गुलाटी का 98 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया

#MDH #MahashayDharampalPassesAway #CelebritiesGrief